नोएडा में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे विभिन्न जगहों से सात गिरफ्तार

Share

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर नदीम पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित अवैध रूप से पटाखा बेचने का काम कर रहा था।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को एक अन्य मामले में थाना बिसरख पुलिस ने आशीष कुमार पुत्र लालू राय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने अजीत और रजनीश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

वहीं थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर धीरज पुत्र विनोद को हाजीपुर गांव से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने प्रमोद कुमार पुत्र वेदराम को बीती रात को ग्राम डाढा से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चार लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखा बरामद किया है। इसके साथ ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सोनू पुत्र ज्ञानेंद्र को गिरफ्तार कर इसके पास से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किया है।