जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं और राहत के लिए सरकार की राह देख रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा 5500 करोड़ की नगद आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक्सटर्नली ऐडेड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से हर साल हजारों करोड़ों रुपए का सहयोग दे रही है। केंद्र की परियोजनाओं में भी हिमाचल को हर दिन भरपूर सहयोग मिल रहा है। केंद्र के सहयोग के बावजूद भी महीनों बीत जाने के बाद आपदा का दंश झेल रहे लोगों के हाथ खाली हैं