रैली में राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी, लखनऊ स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण सम्मिलित हुए। ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली राजभवन के बड़े लॉन से सरदार पटेल की प्रतिमा के पास से प्रारंभ होकर गेट संख्या-दो हजरतगंज चौराहा, लालबाग, नावेल्टी, सचिवालय मार्ग होते हुए राजभवन गेट संख्या-आठ से वापस बड़े लॉन में संपन्न हुई। रैली का संचालन जमाल अहमद सिद्दीकी ने किया।
रैली को संबोधित करते हुए विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। 500 से अधिक रियासतों को एक ध्वज तिरंगे के नीचे संगठित कर भारत संघ में विलय कराना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे सरदार पटेल ने अद्भुत कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदर्शिता से पूर्ण किया।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण की है। इसके लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा और विदेशी निर्भरता को कम करना होगा। विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वे नौकरी प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बनें। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना, वित्त नियंत्रक, राजभवन श्रीमती हिमानी चौधरी सहित, राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासितगण एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।