जानकारी के अनुसार, मरार निवासी कोमल कुमारी, पिता जितेंद्र बेदिया, को किसी बात को लेकर माता-पिता ने डांट दिया था। इससे नाराज होकर कोमल घर से निकल गई और सीधे दामोदर पुल पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। आसपास नहा रहे कुछ युवकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नदी में कूदकर कोमल को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बाद में कोमल को उसके परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि समय पर मदद न मिलती, तो कोमल की जान भी जा सकती थी।