बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो नवंबर को आयोजित होने वाली ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत की जाएगी। पहले फेज में जयपुर और प्रदेश के कुछ शहरों में इसे शुरू किया जाएगा। जल्द ही प्रदेशभर में इसे लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन के साथ ही केंद्र का लोकेशन लिंक भी मिलेगा। इससे अभ्यर्थी यह आसानी से जान सकेंगे कि उनका केंद्र किस इलाके में है और वहां तक पहुंचने में कितनी दूरी तय करनी होगी। चयन बोर्ड वेबसाइट पर केद्रों की सूची के साथ लोकेशन भी जारी करेगा, ताकि उन्हें किसी भी तरह की गफलत या असमंजस की स्थिति से परेशान न होना पड़े।
आलोक राज ने बताया कि इसके अलावा बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के समय को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। क्योंकि सुबह की परीक्षा का वक्त होने की वजह से काफी अभ्यर्थी निर्धारित वक्त पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए थे। काफी अभ्यर्थियों को दूसरे शहर में रात बितानी पड़ती थी। ऐसे में बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। इसके बाद अब सुबह 9-10 बजे के स्थान पर 11 बजे भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ताकि अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंच सके।