लोकनायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति से छेड़खानी पर आंदाेलन की चेतावनी

Share

इसी संदर्भ में शुक्रवार काे रेलवे प्रशासन के साथ सर्व समाज की बैठक आहूत की गई। बैठक में बीकानेर पश्चिमी विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व केबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला, भंवर पुरोहित, हेमंत किराडू, सर्व कामगार सेवा संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सहित शहर के प्रबुद्धजन सभागार में उपस्थित रहे।

रेल्वे प्रशासन के प्रतिनिधि एवं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कि रेल्वे प्रशासन द्वारा निर्माण के दौरान लोकनायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति को यथा स्थान ही रखा जायेगा एवं स्टेशन के पुनर्निर्माण के समय मूर्ति के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नही की जायेगी। जिस पर उपस्थित स्वजनों की सहमति बनी। बैठक के दौरान पश्चिमी विधायक ने डी आर एम को बैठक की कार्रवाई व जनता की भावनाओं से भी अवगत करवाया। मौके पर आर एस हर्ष, विष्णु दत्त, विप्लव व्यास,शिव कुमार रंगा, चैनाराम, गोविंद जोशी, जय प्रकाश व्यास, नरेंद्र आचार्य, आरती पुरोहित, फरसा हर्ष, संतोष व्यास, नवल पुरोहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।