प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेहंदी की कई झलकियां दिखाई हैं। तस्वीरों में उनके हाथों पर सजी डिजाइनर मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रही है, जबकि हथेली पर लिखा ‘निकोलस’ नाम सबका ध्यान खींच रहा है। बता दें, बहुत कम लोग जानते हैं कि निक का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनस है। प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के हाथों में लगी छोटी-सी मेहंदी की झलक भी शेयर की, जिसमें बैकग्राउंड में क्लासिक गाना ‘मेहंदी है रचने वाली’ सुनाई दे रहा है।
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में राजस्थान के जोधपुर में शाही अंदाज़ में शादी की थी। अब उनकी शादी को 7 साल पूरे हो चुके हैं। कपल की बेटी मालती का जन्म जनवरी 2022 में हुआ था। काम के मोर्चे पर, प्रियंका जल्द ही एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के जरिए प्रियंका एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं।