निजी हॉस्पिटल में फिर लापरवाही का आरोप, प्रसूता की मौत पर हंगामा

Share

परिजनों के अनुसार प्रसूता नंदूबाई को उपचार के लिए गुरुवार को राजस्थान चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इस दौरान उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। रात को उपचार के दौरान हॉकी मौत हो गई। इस पर शुक्रवार सुबह समाज के लोग निजी चिकित्सालय पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से समझाईश का भी प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। शव दोपहर तक भी निजी चिकित्सालय में ही पड़ा होकर कोई समझाईश नहीं हुई। ऐसे में मौके पर पुलिस जाब्‍ता भी तैनात है। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस राजस्थान हॉस्पिटल में कई प्रसूताओं की मौत हो चुकी है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. कामिल पर पहले भी लापरवाही के कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। यहां तक कि वे जेल भी जा चुके हैं। अब यह एक और मामला सामने आ गया। मृतका के परिजन सोनूगिरी ने बताया कि प्रशासन को इस चिकित्सालय की कार्यप्रणाली की सख्त जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की त्रासदी न झेलनी पड़े।

चितौड़गढ़ सदर थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह का कहना है कि राजस्थान हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत हो गई थी। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल कोई समझाईश नहीं हो पाई है। प्रसूता का शव निजी चिकित्सालय में ही पड़ा हुआ है। पुलिस परिजनों से समझाईश का प्रयास कर रही है। परिजनों की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।