जबलपुरः जुआं फड़ पर पुलिस का छापा, 13 गिरफ्तार

Share

जानकारी के अनुसार, विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के नेतृत्व में थाना गोरखपुर की टीम ने कृपाल चौक और दशमेश द्वार गुरूद्वारा के पास जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। छापेमारी के दौरान जुआडिय़ों के पास से 73,520 रुपए नगद, 14 मोबाइल और 5 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। मौके पर ताश के पत्तों की दो गड्डियां भी मिलीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख 95 हजार 520 रुपए आंकी गई। गिरफ्तार जुआडिय़ों में आकाश मल्लाह, अमन पाल, कृष्णा चतुर्वेदी, गोविंद ठाकुर, जसप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, रोहित विश्वकर्मा, करमचंद कोल, किसन रैदास, सूरज सेठिया, विक्रांत कौशल, संजय पटैल और सोनल कुमार दुबे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में जुआ संचालक बड़े स्तर पर जुआ खिलाने के लिए जुआरियों को भोजन, वाहन और सुरक्षा का भरोसा देते हैं और इस दौरान करोड़ों रुपए का दांव खेला जाता है।