पुलिस की कार्रवाई में पिता-पुत्र गिरफ्तार, देशी और विदेशी शराब जप्त

Share

इसी क्रम में गुरुवार की शाम पुलिस ने परोरहा गांव में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपित आपस में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान परोरहा गांव निवासी हरिचंद्र यादव एवं उसके पुत्र नागेंद्र यादव के रूप में की गई है।

पुलिस ने उनके पास से चार लीटर देशी चुलाई शराब और आठ पीस विदेशी शराब बरामद की है। दोनों आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ के बाद शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया।