जयपुर की जीत में उसकी डिफेंस लाइन ने शानदार प्रदर्शन किया। आर्यन (5 अंक), दीपांशु खत्री (4 अंक) और मोहित (3 अंक) ने निर्णायक टैकल किए, जबकि रेडर नितिन ने 7 अंक जुटाए। हरियाणा की ओर से शिवम पटारे ने 6 अंक और नीरज ने डिफेंस में हाई-5 हासिल किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वे नाकाम रहे।
पहले हाफ में जयपुर ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई। नितिन की रेड और दीपांशु की टैकलिंग के दम पर जयपुर ने 18-10 की लीड के साथ हाफटाइम तक मुकाबले पर पकड़ बना ली।
दूसरे हाफ में हरियाणा ने वापसी की कोशिश की और नीरज तथा शिवम की अगुआई में स्कोर 26-26 तक ला दिया। लेकिन निर्णायक क्षणों में जयपुर ने संयम नहीं खोया। नितिन की सधी रेड और डिफेंस की मजबूती ने टीम को दो अंकों की बढ़त दिलाई, जिसे उन्होंने अंत तक कायम रखा।
अंतिम क्षणों में विनय को लपककर जयपुर ने जीत सुनिश्चित कर दी और मौजूदा चैंपियन हरियाणा को सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अब जयपुर पिंक पैंथर्स को यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच होने वाले प्ले-इन-2 मुकाबले के परिणाम का इंतजार रहेगा, क्योंकि रविवार को जयपुर को इन्हीं में से किसी एक टीम के खिलाफ एलिमिनेटर-1 में उतरना है।