मेरठ की पलक सिंह का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन

Share

मॉडर्न पब्लिक स्कूल (एमपीएस) क्रिकेट अकादमी के संचालक व पलक के कोच मिर्जा दानिश आलम ने इसे मुरादाबाद मंडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पलक की मेहनत और संघर्ष रंग लाया है। यह चयन न केवल अकादमी बल्कि पूरे पश्चिमी उप्र के लिए गर्व का विषय है। मिर्जा दानिश आलम ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व पलक सिंह मुरादाबाद में आ गई थी और उन्होंने महानगर के बुद्धि विहार स्थित कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहना प्रारम्भ कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एमपीएस क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लेकर क्रिकेट की बारीकियां सीखना भी शुरू कर दिया था। पलक सुबह से शाम तक क्रिकेट के मैदान में पसीना बहाकर प्रैक्टिस करती थी और अपने कमरे पर अकेले रहकर खुद ही अपना खाना बनाती थी व दैनिक दिनचर्या के कार्य भी करती थी।

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद पलक सिंह ने कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है लेकिन अभी भी वह और अधिक मेहनत करेगी और नीली जर्सी पहनने का सपना पूरा करेंगी। पलक के पिता सतपाल सिंह और मां ममता सिंह ने अपनी बेटी के अंदर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर कहा है कि उनके लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वहीं पलक के कोच मिर्जा दानिश आलम ने कहा कि पलक बहुत ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान में अगर इसे कभी चोट भी लग जाती थी तो यह हिम्मत नहीं हारती थी और अपनी प्रेक्टिस जारी रखती थी। मैदान पर उन्होंने जो पसीना बहाया उसी का परिणाम आज सबके सामने हैं।

–क्रिकेट छोड़ने का फैसला लेने वाली पलक को पिता की एक लाइन ने उन्हें फिर से मैदान पर वापस भेज दिया

पलक सिंह ने बताया कि पूर्व में उनका चयन अंडर 13 और अंडर 16 कैंप में भी हुआ था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। बीते वर्ष अंडर-19 टीम के ट्रायल से ठीक पहले उनके हाथ की उंगली टूट गई थी। चोट की वजह से उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ और कैंप तक पहुंचने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। पलक ने बताया कि उन्होंने निराश होकर क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले लिया था। लेकिन उनके पिता की एक लाइन ने उन्हें फिर से मैदान पर वापस भेज दिया। पलक का कहना है कि उनके पिता ने सिर्फ इतना कहा था कि हारने से पहले हार मत मानो। उनके पिता की इसी लाइन ने उनके इरादों को मजबूत किया और उन्होंने जीत ठान ली कि वह प्रदेश की टीम में जगह बनाएंगी।

–26 अक्टूबर से अपने सफ़र का आगाज करेंगी पलक

दानिश मिर्जा आलम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की चयनित अंडर-19 क्रिकेट महिला टीम 26 अक्टूबर से अपने सफ़र का आगाज करेगी। पहला मैच चंडीगढ़ में मध्य प्रदेश की टीम के साथ खेला जाएगा।