उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी तीन तीन बाॅडीगार्ड लेकर चलते हैं, बावजूद खुद को असुरक्षित मानते हैं। वैसे लोग आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी क्या ले सकता हैं। कहा कि नीतीश कुमार के शासन में सभी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबकि विधायक प्रमोद कुमार खुद को मानसिक तौर पर असुरक्षित मान रहे हैं।
उन्होने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता पर कहा कि कल तक सड़क पर घुमने वाले आज महंगी गाड़ियो में घुम रहे है, जिसके पीछे पुलिस लगी है, वह कैसे मोतिहारी जैसे प्रबुद्ध लोगो की धरती से विधायक बनेगे। उन्होने कहा कि देवा गुप्ता की पत्नी मेयर हैं। बावजूद अपने घर और आवासीय कार्यालय जाने वाले रास्तों को नही बनवा सकी। वैसे में वे मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र का क्या विकास कराएंगे।
भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के लोग कहते है, कि नीचे मत देखिए उपर देखिए अर्थात मोदी जी और नीतीश जी को देखिए। यह कहकर हर बार यहां की जनता को ठगते रहे है, लिहाजा भूमि और भवन की बाट केन्द्रीय विधालय और केन्द्रीय विश्वविश्वविधालय जोह रहा है। चीनी मिल बंद पड़ी है। शहर की हालत खस्ता है।गांव में भी हालात बहुत खराब है। इन लोगो ने कभी इसके लिए मोदी जी या नीतीश को प्रस्ताव नही भेजा, न ही विधानसभा कभी मुंह खोला, ऐसे लोगो मोतिहारी की जनता कब तक ढोते रहेगी।
इस मौके भारद्धाज ने अपने संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि राशन चोरी करने वालों की लंका में आग लगाएंगे। ब्लाक और अंचलों में दलाली करने वालों का चुनाव बाद गया जी में पिंडदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंड और निगम क्षेत्र में विधायक का जनसुनवाई केंद्र स्थापित किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो तो उस जन सुनवाई केंद्र के माध्यम से निदान कराया जाएगा। किसानो को उनके फसलों का उचित मूल्य मिले एवं किसानों को सभी सरकारी सहायता प्राप्त हो, वैसी व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कई अपने संकल्प को बताया।
उन्होंने कहा कि चुनाव जितने के साथ ही मोतिहारी में चीनी मिल स्थापित करने, बंद आयुर्वेद कालेज को चालू करने एवं शिक्षा की दिशा में बेहतर प्रयास करने की बात कही। साथ ही उन्होने अपने चुनाव चिह्र दूरबीन दिखाते कहा हम युवाओ के बीच इसे लेकर जायेगे, ताकि वह इस दूरबीन से भ्रष्ट, निकम्मे व अपराधी चरित्र के नेताओ को नजदीक से देख कर बेहतर भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले सके।