निकोन जेड आर कैमरा वर्कशॉप में जमशेदपुर के फोटोग्राफरों ने सीखी नई तकनीकें

Share

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय फोटोग्राफरों को निकोन जेडआर कैमरा की विशेषताओं और इसकी उन्नत तकनीकों से परिचित कराना था। प्रशिक्षण के दौरान निकोन इंडिया के विशेषज्ञ जयकुमार ने कैमरा की बारीकियों, सेटिंग्स, लेंस चयन तथा प्रकाश संतुलन जैसी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी ने की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रुपेश कुमार, सहसचिव दलजीत सिंह, कार्यकारी सदस्य सरदार दलजीत सिंह गावरी, मुकेश गोप और रवि कुशवाहा के साथ-साथ संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार और उज्जवल दत्ता भी उपस्थित थे।

जमशेदपुर के प्रसिद्ध कैमरा डीलर रामू मुनका भाई ने भी इस आयोजन में भाग लिया। वहीं निकोन कंपनी की ओर से प्रताप कुमार, आलोक कुमार और उनके सहयोगियों ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन फोटोग्राफरों को अपने तकनीकी कौशल को निखारने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने निकोन इंडिया की पहल की सराहना की। वहीं प्रशिक्षक जयकुमार ने बताया कि निकोन इंडिया आगे भी फोटोग्राफरों के लिए इसी तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।