राजगढ़ः जेसीबी के हमले में घायल व्यक्ति की दस माह के बाद मौत

Share

पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर 2024 को ग्राम छायन और नैनी बड़ली के बीच पौधारोपण के लिए जेसीबी मशीन से गड्डे खोदे जा रहे थे। इसी दौरान चैकीदार मांगीलाल तंवर और जेसीबी चालक राहुल गुर्जर के बीच कहासुनी हो गई।परिजनों का कहना है कि राहुल ने गुस्से में आकर लखन की मदद से मांगीलाल की पीठ पर जेसीबी का पंजा चला दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। मामले में पुलिस ने जेसीबी चालक राहुल और साथी लखन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के तहत प्रकरण दर्ज किया, बाद में मांगीलाल की स्थाई विकलांगता को देखते हुए 117(3) अतिरिक्त धारा का इजाफा किया गया था। प्रकरण में दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया था, जिनमें से लखन को मामले में जमानत मिल गई। मृतक मांगीलाल की पत्नी सगुनबाई का कहना है कि पीठ में गंभीर चोट लगने से रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। पिछले दस माह में उनके इलाज पर जमीन बेचकर दस लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन करवा चैथ के दिन उनकी मौत होने पर सुहाग उजड़ गया। प्रकरण में थानाप्रभारी अखिलेश वर्मा का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।