रायपुर में त्योहाराें पर बढ़ेगी पेट्रोलिंग और निगरानी

Share

इस बैठक में आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में त्यौहारों के दौरान शहर की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ाने, और अपराधी गतिविधियों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि दीपावली सीजन में शहरभर में नाइट पेट्रोलिंग, चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “आगामी समय में धनतेरस और दीपावली को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि शाम के समय चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी अधिक से अधिक हो। किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” एसएसपी सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों के दौरान ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) प्रशांत शुक्ला ने बताया कि त्योहारी भीड़ को देखते हुए शहर को चार जोन में बांटा गया है, जिसमें मुख्य रूप से मालवीय रोड और गोलबाजार क्षेत्र, सदर बाजार, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा मार्केट, पुरानी बस्ती बाजार का नाम शामिल हैं। इन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था और यातायात मार्ग तय किए गए हैं।

प्रशांत शुक्ला ने कहा कि “धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली के दिन इन भीड़भाड़ वाले बाजारों में वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 17 से 20 अक्टूबर तक मालवीय रोड, गोलबाजार और आसपास के बाजारों में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा।”

उन्होंने बताया कि यह कदम जनता की सुरक्षा और सहज आवागमन के लिए उठाया गया है, क्योंकि दीपावली के दौरान इन इलाकों में इतनी भीड़ होती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।