पानीपत रेलवे स्टेशन पर साइबर क्राइम से बचने को जीआरपी ने किया जागरूक

Share

जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों के साथ साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई लोग अनजान लिंक पर क्लिक करने, फर्जी क्यूआर कोड स्कैन करने और ओटीपी साझा करने की गलती कर बैठते हैं। जिससे उनके बैंक खातों से पैसे गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अब रेलवे से जुड़ी फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर भी यात्रियों को धोखा दे रहे हैं, इसलिए किसी भी ऑनलाइन लिंक पर भरोसा करने से पहले उसकी जांच जरूर करें। सफर में अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें

अभियान के दौरान जीआरपी ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को पंपलेट और पोस्टर बांटकर बताया कि रेल में सफर के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी ओर कहा कि।मोबाइल चार्जिंग के लिए किसी अंजान यात्री के चार्जिंग केबल का प्रयोग न करें और अपने सामान पर हमेशा नजर रखें। थाना प्रभारी ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से न केवल ध्यान भटकता है बल्कि कई बार यात्री अपने आसपास के हालात से अनजान रहते हैं, जिससे अपराधी उन्हें आसानी से निशाना बना लेते हैं। जीआरपी ने यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत जीआरपी हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी रेलवे पुलिस थाना या संबंधित पुलिस चौकी को दें। ताकि साइबर अपराधी का जल्द से जल्द सुराग लगाया जा सके