पानीपत में नाबालिग और उसकी मां ने मिलकर की ताई की चाकू से हत्या

Share

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने रविवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी हर्षित गोयल, थाना सनौली प्रभारी व सीआईए की तीनों टीमें तुंरत मौके पर पहुंची। इस टीम ने देखा कि शव के आस पास खुन बिखरा पड़ा था। कानों से बालियां गायब थी। पुलिस द्वारा शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाने के साथ ही वारदात स्थल का बारीकी से मुआयना किया गया था।

मृतक महिला के पति मनीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह चंदौली गांव में एक टायल फैक्टरी में काम करता है। शनिवार को भी वह काम पर गया हुआ था। दोपहर बाद नाबालिग भतीजे ने फोन कर बताया कि मम्मी (ताई) को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारा है। सूचना पर वह तुरंत घर पहुंचा तो देखा घर के कमरे में पत्नी का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था। पड़ोस में लोगों से पता किया तो बताया अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के समय पत्नी घर पर अकेली थी। मनीराम की शिकायत पर थाना सनौली में हत्या की धारा 103(1) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ व जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

पुलिस को इस दौरान पता चला की मृतका के नाबालिग भतीजे को भी चाकू लगा है। उसने लोगों को बताया था कि ताई की आवाज सुनकर वह भागकर दिवार फांदकर अंदर पहुंचा तो एक नकाबपोश युवक को उसने छत से भागते हुए देखा। उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसके भी हाथ पर चाकू मारकर छत के रास्ते से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस को नाबालिग की इन बातों पर संदेह हुआ। सीआईए वन पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की तो उसने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 20-25 दिन पहले उनके घर पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। ताई सुखदेई अपने घर की छत पर खड़ी होकर देख रही थी। यह देख मां कृष्णा ने ताई से कहा छत पर चढ़कर क्या देख रही है। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। उसकी मां ने ताई को उनके घर में कदम रखने की सूरत में धमकी दी थी। नाबालिग आरोपी झगड़े को देख रंजिश रखने लगा और अपनी मां को ताई का काम तमाम करने की बात बताई।

4 अक्तूबर को नाबालिग आरोपी दोपहर बाद ताई के घर की दिवार फांदकर अंदर घुसा और कमरे में अंदर जाकर दरवाजे के पीछे छुप गया। ताई सुखेदई जैसे ही कमरे में आई नाबालिग आरोपी ने चाकू से पीठ में वार किया। इसके बाद छाती में चाकू से ताबड़तोड़ वार किये। महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो नाबालिग आरोपी ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए हत्या को लूट दिखाने के लिए मृतका के गले से चेन और कानों से बालिया निकालकर छुपा दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग आरोपी ने शाेर कर आसपास के लागों को बताया कि अज्ञात नकाबपोश घर में घूसकर उसकी ताई की चाकू से हत्या कर फरार हो गया। उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उस पर भी चाकू से हमला कर फरार हो गया। वह पानीपत सरकारी अस्पताल में अपने इलाज के लिए आया।

पुलिस ने दर्ज मामले में बीएनएस की धारा 309(4), 61(2) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर रविवार को महिला आरोपी कृष्णा को गांव से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में वारदात में प्रयुक्त चाकू, मृतका की बाली व चेन बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद महिला आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और नाबालिग आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया।