परिजनों ने काफी तलाश किया तो रामभज उर्फ पप्पू अपने घर के पास उसे पकड़कर उससे छेड़छाड़ कर रहा था। परिजनो ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाबालिग को बहलाने की कोशिश की और उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई। सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी किरण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायाल में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।