पानीपत के एसपी व डीसी ने बाइक पर सवार होकर लिया सुरक्षा का जायजा

Share

त्योहारी सीजन पर इंसार बाजार समेत प्रमुख बाजारों में सुरक्षा एवं व्यवस्था का नया प्लान लागू कर दिया है। जिसमें बाजरों में 17 बेरिगेट्स लगाकर दो टुकड़ियों में कमांडो के जवान तैनात किए है। 10 राईडर गश्त कर रही है। अमर भवन मार्केट को ट्रैफिक के लिए वन वे किया है, इसमें तीन प्रवेश व चार निकासी के रास्ते दिए गए है।

उपायुक्त डाॅ.विरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह गुरुवार सुबह राईडर पर जिला सचिवालय से चलकर जीटी रोड से होते हुए गुरूद्वारा मार्केट से चोड़ा बाजार पहुंचे। यहा बेरिगेट के साथ की गई नाका व्यवस्था की जांच की। इसके बाद पचरंगा बाजार, अमर भवन चौक, हलवाई हट्टा, गुड़ मंडी, कलंदर चौक, वीर भवन चुंगी, सलारगंज गेट, इंसार बाजार लाल बत्ती चौक से जीटी रोड पर पहुंचे। यहां से जीटी रोड होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर त्योहारी सीजन के खरीदारी करने आए लोगों और दुकानदारों को सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डा0 पंकज, एएसपी हर्षित गोयल, ट्रेफिक डीएसपी सुरेश कुमार सैनी भी साथ रहें।

उपायुक्त डा0 विरेंद्र कुमार दहिया में बाजारों का जायजा लेने उपरांत जिला सचिवालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। प्रसाशन और पुलिस ने गत दिनों शहर में ऑटो व ई रिक्शा को लेकर ऑड इवन लागू कर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया है। अब त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भी नई व्यवस्था लागू की है। आज पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह और नगर निगम आयुक्त डा पंकज के साथ बाजारों का निरीक्षण किया। बाजारों में व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है, इसमें कुछ और भी सुधार की आवश्यकता है, जिसको जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि बाजार में दुकानों के बाहर बाइक खड़ी थी।