पानीपत में निरंकारी समागम के लिए चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां

Share

पानीपत, 23 अक्टूबर । पानीपत के गांव भोड़वाल माजरी में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जहां पर विभिन्न प्रदेशों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने भी बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पानीपत रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि समागम के दौरान भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कुल 32-32 अप और डाउन ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। जिससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से समालखा पहुंचने में मदद मिलेगी। पानीपत रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि समागम को लेकर रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है।

समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर 11 टिकट काउंटर खोले जाएंगे। टिकटों की बुकिंग और आरक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी और समय-सारणी की जानकारी देने के लिए 2 पूछताछ काउंटर भी संचालित किए जाएंगे। रेलवे अधिकारी भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण भी कर चुके है। जीआरपी और आरपीएफ ने निरंकारी संत समागम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा है। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जीआरपी के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर 50 से अधिक स्टाफ मांगा है। उन्होंने कहा कि इसमें एसआई, एएसआई और कांस्टेबल शामिल रहेंगे।