संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता सभी राज्यों के खिलाड़ियों के लिए खुली है। प्रतियोगिता में 90 मिनट प्लस 30 सेकंड इंक्रीमेंट के टाइम फॉर्मेट में कुल नौ चक्रों (राउंड्स) का खेल खेला जाएगा। अब तक नौ राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 170 खिलाड़ी झारखंड, 100 खिलाड़ी पश्चिम बंगाल, 15 खिलाड़ी बिहार और अन्य राज्य जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के खिलाड़ी शामिल हैं।
महासचिव ने बताया कि प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि तीन लाख रखी गई है। इसमें प्रथम पुरस्कार 61 हजार और ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपए निर्धारित है। इसके अलावा शीर्ष 30 खिलाड़ियों को नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही, 1400 से 1600, 1600 से 1800 रेटिंग वर्ग, बेस्ट अनरेटेड प्लेयर, बेस्ट वेटरन प्लेयर और बेस्ट पश्चिम सिंहभूम प्लेयर के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।
अब तक प्राप्त प्रविष्टियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वार्ष्णेय (रेटिंग 2496) शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता में 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था रूंगटा मैरिज हाउस, खिरवाल धर्मशाला और राजस्थान भवन में की गई है।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक (चीफ आर्बिटर) अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर विशाल कुमार मिंज होंगे, जबकि संयोजक पुरुषोत्तम सराफ हैं।
संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से जिले के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अनुभव के साथ अपनी रेटिंग सुधारने का भी मौका मिलेगा।