राजगढ़ः उधारी के पैसे मांगने पर दो भाईयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

Share

पुलिस के अनुसार, जेडी मार्केट पचोर निवासी इब्राहिम (32)पुत्र शाहिद मंसूरी ने बताया कि 9 माह पहले पचोर निवासी माजिदखां को तलेन रोड़ स्थित दुकान से पुताई के लिए छह हजार रुपये का कलर पेंट उधारी पर दिलवाया था। बीते राजे माजिद खां से फारुख और भाई सलमान ने उधारी के पैसे मांगे तो वह गाली-गलौंज करते हुए घर चला गया, कुछ देर बाद माजिद खां, उसका छोटा नाबालिग भाई, बहन रोशनबी स्थानीय बसस्टेंड पर पहुंचे और फारुख व उसके भाई सलमान के साथ मारपीट करने लगे, विरोध करने पर माजिद खां ने चाकू से दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल 28 वर्षीय फारुख मंसूरी ने शाजापुर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने प्रकरण में आरोपित माजिदखां, उसके नाबालिग भाई और बहन रोशनबी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर माजिद व उसके भाई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की।