नारनौल में आदर्श सनातन धर्म ड्रामाटिकल क्लब और श्री सनातन धर्म सभा ने रावण दहन से पूर्व शहर में विजय जुलूस भी निकाला गया। आदर्श सनातन धर्म ड्रामाटिकल क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट केशव संघी ने बताया कि इस बार क्लब द्वारा 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया।
विजय जुलूस संयोजक प्रवीण संघी ने बताया कि जुलूस में राजा राम और उनकी सेना के साथ रावण के किरदार नारायण सेवा समिति, नई मंडी वाली रामलीला के पात्रों ने निभाई।
विजय जुलूस पुल बाजार से आरंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। पुतला दहन से पूर्व मंच पर भगवान राम व रावण का युद्ध हुआ। इसके बाद रावण का पुतला दहन किया गया।
इसी प्रकार रेवाड़ी के हुड्डा मैदान (जिला सचिवालय के पीछे) में विजयादशमी के अवसर पर गुरूवार को रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। यहा पर घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी और मक्खन लाल धर्मशाला रामलीला कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रावण दहन से पहले कलाकारों ने राम और रावण के बीच युद्ध का नाटक किया। जिसके बाद लगभग 60-60 फीट ऊंचे पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर शहर और आसपास के गांवों से सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।