अवैध संबंध के शक पर भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Share

अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव में शुक्रवार को एतवा सोय (18 ) ने अपने चाचा सामू सोय (25 ) की ईंट से सिर कुचकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित एतवा सोय को शक था कि चाचा सामू सोय का उसकी मां के साथ अनैतिक संबंध था। आक्रोश में आकर उसने अपने चाचा की हत्या कर डाली।

घटना की सूचना मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक कुंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित भतीजा एतवा सोय को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त ईंट, आरोपित का खून से सनी टी-शर्ट तथा खून लगी मिट्टी का नमूना बरामद किया।