रायपुर : नक्सलियों को सद्बुद्धि आ रही, सरकार संवाद व सुधार की नीत‍ि अपनाई है : मुख्‍यमंत्री साय

Share

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शुरू से ही नक्सलियों से संवाद और सुधार की नीति अपनाई है। हमने नक्सलियों से कहा था कि गोलीबारी से कुछ हासिल नहीं होगा। हिंसा छोड़कर अगर वे विकास और शांति की राह पर चलें, तो सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी। साय ने कहा कि अब नक्सलियों को सद्बुद्धि आ रही है। राज्य सरकार नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दे रही है। इसी का परिणाम है कि आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उल्‍लेखनीय है कि सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त किया जाए और विकास की धारा हर गांव तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री साय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। बिहार में एनडीए के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। जनता ने कांग्रेस और राजद के शासन का दौर देखा है और अब बदलाव चाहती है।