आदिवासी-मूलवासियों की पहचान है मुड़मा मेला : मंत्री

Share

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष मेले में लोगों की भागीदारी नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।

आगामी आठ और नौ अक्टूबर को आयोजित होनेवाले इस मेले में झारखंड सहित देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे।

मंत्री ने मेला परिसर का भ्रमण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मेला परिसर में दुकानदार पंचम की दुकान से पीतल से बनी ढोल-नगाड़ा बजाते ग्रामीणों की प्रतिमा और पीतल का मोर खरीदा।

इस दौरान एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता, ट्रैफिक एसपी, ग्रामीण एसपी, कई प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, मुजीबुल्ला, सरिता तिग्गा, सेराफिना मिंज, बंधु उरांव, शमीम अख्तर सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।