घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली थाने के एसआई अनिल गौर के अनुसार अज्ञात बाईक सवारों द्वारा मोबाइल झपटने की घटना सामने आई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है, तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ जाल बिछा दिया है।