राजद की बैठक में संगठन के सशक्तीकरण पर हुई चर्चा

Share

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल देव सिंह ने कहा कि आने वाले पवित्र त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और जेएनएसी ( को जल्द ही एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बाजार क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री नसीम अंसारी, योगेन्द्र यादव, नूर जमा खान, कश्मीर सिंह यादव, ब्रह्मदेव मंडल, मनोज गुप्ता, सीनटू पांडे, कमलेश यादव, तपन डे, विजय ठाकुर, नवीन यादव, विनय चंद्र वैसी, कमलेश राय, कारण गोस्वामी, विनय कुमार प्रजापति समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम की महानगर अध्यक्ष ने रमेश राय ने अध्यक्षता की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन कमलेश राय ने किया।