केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय पर बुधवार को दवा प्रतिनिधि करेंगे धरना प्रदर्शन

Share

राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव व प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुंभज ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के सैकड़ों दवा प्रतिनिधि बुधवार प्रात: 11 बजे विद्याधर नगर जयपुर स्थित केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने बताया कि लंबे समय से दवा उद्योग में दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष लंबित है जिस पर कोई प्रभावी एवं सकारात्मक कार्रवाााईई नहीं की गई जिसका दुष्प्रभाव दवा प्रतिनिधियों पर पड़ रहा है । इन्होंने केंद्र सरकार से मांग दोहराई है कि अविलंब त्रिपक्षीय समिति की मीटिंग बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्ते लागू की जाए ।

राजस्थान राज्य में केंद्र सरकार द्वारा पारित चार श्रम संहिताओं के कानून लागू नहीं किये जाने, सेल्स प्रमोशन एक्ट 1976 को और अधिक प्रभावी बनाने , सरकारी अस्पतालों व संस्थाओं में दवा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने व औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2 में संशोधन कर सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को कामगार का दर्जा दिये जाने की मांगे प्रमुख रूप से उठाई जाएगी ।