अमन कंप्यूटर के पीछे लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Share

जुगसलाई थाना क्षेत्र नया बाजार में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना अमन कंप्यूटर के पीछे स्थित गली में हुई, जहां अचानक धुएं का घना गुबार उठने लगा। देखते ही देखते आग आसपास के दुकानों में फैलने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत एक प्लास्टिक गोदाम से हुई, जहां बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ ही मिनटों में आग तेज़ी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने पहले बाल्टी और पाइप से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होने लगी, तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही जुगसलाई फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक सौभाग्य से किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।

स्थानीय निवासी भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया अमन कंप्यूटर के पीछे धुआं उठता देखा, तो हम लोग वहां भागे। आग इतनी तेज थी कि कुछ देर तक पास भी नहीं जा सके। दमकल के आने के बाद ही स्थिति संभली।

नगर निगम और बिजली विभाग की टीम ने घटना के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है ताकि दोबारा कोई हादसा न हो।