पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या

Share

पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाले जगदेव गिरी उम्र 40 वर्ष ने रविवार को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह राजमिस्त्री का काम करते थे, तथा 2 वर्ष पहले उनकी पत्नी एकता दोनों बच्चों को लेकर अलग रहने के लिए चली गई थी। वह अकेले रहते थे। उनके मोबाइल में मिले ऑडियो से पत्नी की अलग रहने के वियोग में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।