जांजगीर-चांपा : अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, 16 वाहन जब्त

Share

जांच के दौरान बम्हनीडीह और खपरीडीह क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि केराकछार-पंतोरा क्षेत्र से भी 6 ट्रैक्टर पकड़े गए। कुल 12 प्रकरण दर्ज कर इन वाहनों को जब्‍त किया गया है। इनमें से 6 वाहन कलेक्टर परिसर जांजगीर में और शेष 6 वाहन पंतोरा थाना परिसर में सुरक्षा के लिए रखे गए हैं।

इसके अलावा, शिवरीनारायण क्षेत्र में पुलिस थाना अमला के सहयोग से की गई संयुक्त कार्रवाई में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल 4 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 1 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर शामिल हैं। इन वाहनों को भी पुलिस थाना शिवरीनारायण में सुरक्षा हेतु रखा गया है।

खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि, सभी प्रकरणों में संबंधित उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं और भंडारणकर्ताओं के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी को भी परिवहन नियमों के तहत इन वाहनों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए खनिज अमला और जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा लगातार जांच और सख्त कार्रवाई की जा रही है।