पलवल: गो-तस्करी नेटवर्क का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Share

थाना बहीन प्रभारी यशवीर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निसार अली क्षेत्र में सक्रिय हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। निसार अली गो-तस्करी के पुराने मामलों में मुख्य भूमिका निभाता रहा है और पुलिस से लगातार बचता आ रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गो-तस्करी, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत कुल 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है। जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि गो-तस्करी और गो-हत्या में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधों के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने कहा कि जिले में गो-तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।