डमटाल के छन्नी में नशा तस्कर मां सहित दो बेटे गिरफतार, मकान से चिट्टा व नगदी बरामद

Share

पुलिस ने इस मामले में भारत उर्फ तम्मा पुत्र सेठा राम, बीना देवी पत्नी सेठा राम व खन्ना पुत्र सेठा राम निवासी छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच मे यह पाया गया है कि उपरोक्त गिरफतार तीनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं। जिनके खिलाफ के नशा तस्करी के अन्य मामले भी दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपी भारत उर्फ तम्मा के खिलाफ 3, खन्ना के खिलाफ भी 3 तथा उनकी मां बीना देवी के खिलाफ भी 3 मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।