नूरपुर में गाड़ी से 596 ग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार

Share

पुलिस थाना नूरपुर की टीम को यह सफलता लदौड़ी में नाकाबंदी के दौरान उस समय मिली जब टैक्सी गाड़ी नम्बर एचपी 01-डीए-0585 (मारुति एरटिगा) में सवार मुंशी राम पुत्र राम लाल निवासी गांव व डाकखाना लदौड़ी जिला कांगड़ा व अभिषेक पठानिया पुत्र कुशल सिंह निवासी गलूं डाकखाना लदौड़ी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस ने इस दौरान इनके कब्जे से 596 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

एसपी ने बताया कि दौराने जांच यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मुंशी राम पुत्र राम लाल उपरोक्त एक कुख्यात तस्कर है, जिस पर अन्य भी मामले दर्ज हैं।