एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस चौकी लंज की टीम सलाड़ी लिंक रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से अवैध शराब की खेप बरामद हुई। आरोपी की पहचान होशियार सिंह के रूप में हुई है, जो गांव बासा, डाकघर स्पेल, तहसील नगरोटा सूरियां, जिला कांगड़ा का निवासी है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
278 बोतल अवैध शराब जब्त
जब्त की गई शराब मार्का वीआरवी संतरा की 24 पेटियां थीं, जिनमें कल 278 बोतलें शामिल हैं। पुलिस ने अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई इनोवा कार को जब्त कर लिया है। आरोपी होशियार सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नियमानुसार कानूनी कार्रवाई जारी है। जिला कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए गश्त, ट्रैफिक चेकिंग और नाकाबंदी लगातार जारी रहेगी।