इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आकाश नेहरिया ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। धर्मशाला क्षेत्र के टूरिज़्म से जुड़े लोग केवल पर्यटन ही नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में सुलह की थुरल पंचायत के बच्छवाई गांव में भूमि धंस जाने से दो दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गए थे। इस दौरान इनके घरों को भारी नुकसान हुआ जिसके चलते इन परिवारों को अपने घर छोड़कर किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है।