मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के मामले में सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने और पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर झामुमो और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया है।
रविवार को झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी और कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने रविवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही का परिचायक है। उन्होंने मांग की कि राज्य के सभी ब्लड बैंकों की समुचित जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले अधिकांश मरीज गरीब तबके से आते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में हुए इस मामले की गहन जांच कर दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में जनता का भरोसा कायम रह सके।