बस टर्मिनल स्थानांतरण पर जेएलकेएम का विरोध

Share

जेएलकेएम के सेंट्रल स्पोक्सपर्सन सुशील मंडल ने कहा कि किसी भी शहर में बस टर्मिनल सामान्यतः रेलवे स्टेशन से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर होता है, लेकिन धनबाद में इसे लगभग 20 से 22 किलोमीटर दूर कतरास में बनाने की योजना है, जो यात्रियों के लिए बेहद असुविधाजनक है।

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले छात्र, मजदूर और आम लोग जब धनबाद पहुंचेंगे, तो उन्हें शहर में आने के लिए अतिरिक्त 20 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी। सुशील मंडल ने कहा कि शहर के रंगाटांड़ बस पड़ाव में लगभग 22 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां नया टर्मिनल आसानी से बनाया जा सकता है। जबकि कतरास में सिर्फ 11 एकड़ भूमि है, जो अपर्याप्त है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि बस टर्मिनल धनबाद शहर के भीतर ही बनाया जाए और मौजूदा बस पड़ाव को ही विकसित किया जाए।