मौके पर पहुंचे सुजीत वर्मा ने देखा कि दुकान में रखे अधिकांश आभूषण गायब हैं और काउंटर में रखी नकद राशि भी चोर अपने साथ ले गए हैं। घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
आभूषण व्यवसायी के पुत्र साहिल कुमार ने बताया कि दुकान पिछले साढ़े तीन वर्षों से इसी स्थान पर संचालित हो रही है, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि दुकान में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे थे, परंतु पिछले कुछ दिनों से वे खराब पड़े थे, जिससे चोरों की पहचान फिलहाल संभव नहीं हो पा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।