घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के भैयाथान रोड स्थित श्री विनायक ज्वेलर्स की है। दुकान के मालिक मनोज सोनी ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात रोज़ाना की तरह वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए शोकेस और गल्ला दोनों खाली थे।
पुलिस के अनुसार वारदात रात करीब 1:15 बजे की है। सीसीटीवी में एक नकाबपोश युवक दुकान के अंदर दाखिल होकर बड़ी शांति से गहने निकालता दिख रहा है, जबकि उसके तीन साथी बाहर पहरेदारी कर रहे थे। अंदर घुसे आरोपी ने 11 ग्राम सोना, एक किलो पुरानी चांदी, दाे किलो चांदी के सिक्के, मूर्ति और अन्य ज्वेलरी झोले में भर ली और कुछ ही मिनटों में फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच कराई। पुलिस आसपास की दुकानों और गलियों में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। चोरों के नकाब पहने होने से उनकी पहचान फिलहाल मुश्किल हो रही है। दुकान संचालक मनोज सोनी ने बताया कि दुकान मुख्य सड़क से कुछ अंदर है, इसलिए देर रात आवाजाही कम रहती है। संभव है कि इसी कारण चोरों को वारदात के लिए मौका मिल गया। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
चोरी गए गहनों और वस्तुओं की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
भैयाथान रोड पर हुई यह चोरी सूरजपुर शहर में हाल के दिनों में सबसे बड़ी वारदातों में से एक मानी जा रही है। चोरों की यह पेशेवर प्लानिंग और मिनटों में की गई सफाई से पुलिस भी हैरान है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीसीटीवी के इन सुरागों से पुलिस कब तक चोरों तक पहुंचती है।