हिसार : अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, जेसीबी की मदद से उखाड़ी सड़कें

Share

के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभाग के अधिकारियों ने हांसी के उमरा रोड स्थित

प्रेम नगर के पीछे काटी जा रही एक अवैध कॉलोनी में बनाई गई सड़कों को जेसीबी की मदद

से उखाड़ दिया। बिना एडमिशन के दोबारा से सड़क निर्माण या कालोनी काटने पर कानूनी

कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अवैध कालोनी में निर्मित सड़कों को उखाड़ने पहुंचे डीटीपी दिनेश कुमार ने बुधवार काे बताया

कि इस कॉलोनी को पहले भी अवैध घोषित कर नोटिस चस्पा किया गया था। हालांकि, कॉलोनी संचालकों

ने नोटिस हटाकर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि दोबारा निर्माण

की जानकारी मिलने पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। डीटीपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश करने

से पहले तहसील कार्यालय या हिसार में तोशाम रोड स्थित डीटीपी कार्यालय से वैध कॉलोनियों

की सूची की पुष्टि अवश्य कर लें।