समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि जनपद की रैंकिंग में गिरावट आई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि सर्वे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि सर्वे की 80,204 लंबित प्रविष्टियों को शीघ्र निस्तारित किया जाए और 27,990 डाटा अप्रूवल की प्रक्रिया आरआई स्तर से तत्काल पूरी कराई जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक फॉर्मर रजिस्ट्री का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि, सभी एसडीएम, बीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।