बलौदाबाजार : गरीब-किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता: राजस्व मंत्री वर्मा

Share

मंत्री श्री वर्मा ने अपने संबोधन में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, गरीबों-किसानों की समस्याओं और पीड़ा के संवेदनशील समाधान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, नवीन भवन से राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण में गति आएगी। साथ ही आमजन जिला मुख्यालय के संपर्क केंद्र का भी उपयोग कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम झीपन में तालाब सौन्दर्यीकरण और महतारी सदन हेतु 15-15 लाख की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम रावन में 50 लाख की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल से बावा देव तक निर्मित गौरव पथ का लोकार्पण, 10 लाख की लागत से आयुर्वेदिक अस्पताल में बाउंड्रीवाल, हायर सेकंडरी स्कूल रावन में 10 लाख की लागत से क्रांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम झीपन में प्रार्थना शेड और स्काउट-गाइड भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण का लोकार्पण,कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।