उपायुक्त ने नदी घाट और रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण

Share

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रावण दहन स्थल पर भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन की तैनाती, एम्बुलेंस की व्यवस्था, पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती तथा प्रवेश और निकास मार्गों को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

कंट्रोल रूम एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात रहे। वहीं स्वर्णरेखा घाट एवं पांडेय घाट पर आगामी विजयादशमी को देखते हुए उपायुक्त ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, गोताखोरों की उपलब्धता और स्वेच्छा से कार्य करने वाले स्वयंसेवकों की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की।प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करे, नियमों का पालन करें ।