विदिशाः होमगार्ड की सतर्कता से दो मासूमों की जान बची

Share

जानकारी के अनुसार, बेस नदी निवासी देव मालवीय पुत्र जगदीश (आयु 12 वर्ष) और राज मौर्य पुत्र जसवंत मौर्य (आयु 13 वर्ष) साइकिल से छोटे बेतवा पुल से गुजर रहे थे। संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में जा गिरे। घटना की गंभीरता देखते हुए होमगार्ड जवान तत्काल हरकत में आए और बिना समय गंवाए गोताखोरों को साथ लेकर बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।

होमगार्ड की यह तत्परता न केवल उनके कर्त्तव्य पालन को रेखांकित करती है, बल्कि समाज में सुरक्षा एवं सेवा की उनकी भूमिका को भी उजागर करती है। जिला कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि जवानों की यह कार्रवाई होमगार्ड बल की सतर्कता और सेवा भाव की मिसाल है। स्थानीय नागरिकों ने भी जवानों की बहादुरी और तुरंत की गई कार्रवाई की सराहना की तथा इसे बच्चों और उनके परिवार के लिए जीवनदान बताया।