इस मौके पर सलामी गार्ड की ओर से बलिदान हुए जवानों को शोक सलामी देकर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए याद किया गया।
इस अवसर पर एसपी क्राइम, ट्रैफिक, एसपी देहात, एसपी सिटी, एएसपी सदर, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ लक्सर, सीओ यातायात, सीओ भगवानपुर, सीओ सिटी, सीएफओ हरिद्वार व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।