आज भी बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक की उनकी दीर्घायु की कामना की। बहनों ने जहां भाईयों को तिलक किया वहीं भाईयों ने बहनों को उपहार आदी भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। भाईयों ने बहनों के घर जाकर तिलक करवाया। भाई दूज के अवसर पर बाजारों में भी खासी रौनक दिखायी दी। मिठाईयों व फलों की दुकान पर खासी भीड़ देखने को मिली।
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप जोशी ने भ्रातृ द्वितीया की कथा का संदर्भ देते हुए बताया कि कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमराज को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था। उस दिन नारकी जीवों को यातना से छुटकारा मिला और उन्हें तृप्त किया गया। वे पाप मुक्त होकर सब बंधनों से छुटकारा पा गये और सब के सब अपनी इच्छा के अनुसार सन्तोषपूर्वक रहने लगे। उन सबने मिलकर एक महान उत्सव मनाया, जो यमलोक के राज्य को सुख पहुंचाने वाला था। इसीलिए यह तिथि तीनों लोकों में यम द्वितीया के नाम से विख्यात हुई।
मान्यता है कि जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था, उस तिथि के दिन जो भाई अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन करता है उसे उत्तम भोजन समेत धन की प्राप्ति भी होती रहती है।