लापता बच्ची सकुशल बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Share

थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ ईदगाह नई बस्ती निवासी गुलशन अपनी मां आमना और 4 वर्षीय बेटी सबरीन के साथ करीब एक माह पूर्व दरगाह साबिर पाक की जियारत के लिए आई थी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वर्षीय बच्ची अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की और मामले की सूचना पुलिस को दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई थी। इसके साथ ही बच्ची की नानी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे आदि खंगालने के साथ आसपास भी बच्ची की तलाश की थी। वहीं एक महिला को लवारिस घूमती मिली तो महिला अकेले देखते हुए बच्ची को अपने साथ लेकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने साथ ले आई और परिजनों के सपुर्द कर दिया। टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, एसआई विशाखा असवाल, जमशेद अली, रविंद्र बालियान, सोनू चौधरी, भादुराम, तेजपाल सिंह शामिल रहे।